बोकारो ::10दिसंबर 2022को शुबह 10.30बजे डी ए बी पब्लिक स्कूल ढोरी बोकारो में महिला कल्याण समिति ढोरी, बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से वायु प्रदूषण जागरूकता बाल कवि गोष्ठी का भव्य और शानदार अयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम के अग्रवाल ,महाप्रबंधक सीसीएल ढोरी थे । अध्यक्षता श्री सत्येन्द्र कुमार , प्राचार्य डी ए भी पब्लिक स्कूल धौरी ने किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश ठाकुर ने भाग लिया कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा ऐसे आयोजनों की क्षेत्र में अत्यंत आवश्यकता है।इसके लिए स्कूल प्रबंधन , एमएकएस और फाउंडेशन बधाई के पात्र हैं।
प्राचार्य श्री एस कुमार ने कहा कि आज सारी दुनिया वायु प्रदूषण से ग्रसित है ।ऐसे में सभी को सचेत होने की जरूरत है ।सभी कवि और बाल कवि कविता के माध्यम से जागरुकता लाने का प्रयास कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ।मेरा प्रयास होगा आगे भी इस तरह के भव्य अयोजन हमारे स्कूल में होते रहे।
एमकेएस के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने वायु प्रदूषण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।