रंजना श्रीवास्तव ने कृष्ण कान्त मिश्र के जन्मदिन पर किया स्नेह संकलन पत्रिका का विमोचन
ग्गोरखपुर(उत्तर प्रदेश ):8 दिसम्बर दिन गुरुवार को देव निर्माल्य साहित्यिक संस्थान मंच ने आदरणीय कृष्ण कान्त मिश्र जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उन्हें मंच के द्वारा स्नेह संकलन पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस पत्रिका का संपादन मंच के संस्थापक आदरणीय राजीव रंजन मिश्र जी ने किया। राजीव रंजन मिश्र जी ने बताया है कि मंच की यह पहली पत्रिका है। जिसको लेकर वो बहुत उत्साहित है। जिसे मंच के सक्रिय सदस्य व युवा कवि को उनके जन्मदिन पर उन्ही की रचनाओं को संकलित करके उन्हें उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। इस स्नेह संकलन पत्रिका का विमोचन नागपुर महाराष्ट्र से सुप्रसिद्ध कवयित्री, शिक्षिका आ० रंजना श्रीवास्तव जी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से किया। आ० रंजना जी ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से पत्रिका के विमोचन को सम्पन्न किया और अपने मुखारविंदो से जन्मदिन पर श्री कृष्ण कांत मिश्र जी को शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक आदरणीय सुधीर श्रीवास्तव जी उपस्थित होकर लगातार विमोचनकर्त्री का हौसला अफ़जाई करते रहे। इस शुभ घड़ी पर डा. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी, श्री कान्त तैलंग जी, आ. गौतम सिंह अनजान जी, आ. नरेश द्विवेदी जी सहित तमाम कवियों ने अपने शुभकामनाओं से मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। एवं डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय, आ० नीता शेखर, आ० प्रेम नाथ मिश्र जी, आ. हरि नाथ शुक्ल जी सहित तमाम प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां पत्रिका में प्रेषित किया है।