पूर्व पत्रकार अभय कुमार सिन्हा की माता का निधन
औरंगाबाद ,(अकेला न्यूज)।औरंगाबाद जिला कायस्थ संगठन के वरीय सदस्य व पूर्व पत्रकार अभय कुमार सिन्हा की माता जी का निधन गुरुवार की शाम को औरंगाबाद के श्री कृष्ण नगर स्थित आवास पर हो गया ।अभय जी की माता का दाह-संस्कार कल शुक्रवार को किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए औरंगाबाद जिला कायस्थ महासभा के वरीय सदस्य व पूर्व कलाकार उदय कृष्ण ने बताया कि अभय जी की माता की शव यात्रा में औरंगाबाद जिला के ग्लोबल कायस्थ सभा के किसी वरीय व कनीय पदाधिकारी का नहीं जाना कायस्थ समाज के सदस्यों की उदासीनता व निष्क्रियता को दर्शाता है।
उदय कृष्ण ने बताया कि अभय जी की माता के दाह-संस्कार में कायस्थ समाज जुड़े,अभय के पुराने मित्र व इ टी वी के औरंगाबाद जिला संवाददाता संजय सिन्हा की उपस्थिति के अलावा उनके मोहल्ले,टोले के लोगों, पारिवारिक मित्रों,
पारिवारिक सदस्यों व श्री राम फाईनेंस से जुड़े सदस्यों की भारी भीड़ देखने को मिली।
उदय कृष्ण ने औरंगाबाद जिला कायस्थ महासभा में अपने विचार पोस्ट करते हुए लिखा है कि कायस्थ महासभा के सदस्यों व पदाधिकारियों का सिर्फ यही कर्तव्य है कि किसी के निधन होने पर सिर्फ मैसेज लिखकर शोक जताना।शत-शत नमन लिखना।
सिर्फ मैसेज लिख देने से काम पूरा हो जाता है क्या? इन सभी बातों पर कायस्थ समाज के लोंगो को कुछ सोचना व विचारना चाहिए।