Type Here to Get Search Results !

सांस्कृतिक पटल के अकेला न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है .आप (संदेश भेंजे )में सांस्कृतिक गतिविधिओं को लिख सकते हैं

सामयिक परिवेश का कवि-गोष्ठी संपन्न an

मुस्कुराहट चेहरे की खोने न पाए,दर्द हो कोई भी नयन रोने न पाए

सामयिक परिवेश अध्याय,जम्मू कश्मीर पटल पर कवि गोष्ठी का सफल आयोजन 

पत्रिका का विमोचन भी किया गया

पटना ,(अकेला न्यूज)। सामयिक परिवेश की इकाई जम्मू कश्मीर पटल पर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन  सविता राज (मुजफ्फरपुर)ने बहुत ही मनमोहक अंदाज में किया ।
      सामयिक परिवेश की संस्थापिका श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने संस्थाध्यक्षीय उद्बोधन दिया,जो अत्यंत प्रशंसनीय था, सरस्वती वंदना श्रीमती मीना कुमारी परिहार ने बहुत ही सुंदर स्वर में किया,विशिष्ट अतिथि श्री टेकू वासवानी (मस्कट)  रहे।उन्होंने  बहुत ही सुंदर उद्बोधन दिया।
      दूसरे चरण में काव्य पाठ हुआ,जिसमें रचनाकारों  ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी।सभी की रचनाएं उत्कृष्ट थी।काव्यपाठ करने वालों में,पुष्पा बुकल सरिया,रमा बहेड (हैदराबाद),किशनलाल कहार (बूंदी राजस्थान),अलका जैन (इंदौर),पवन तनय अग्रहरि "अद्वितीय"(जौनपुर )उशिशिर देसाई,जय प्रकाश अग्रवाल(काठमांडू),
अनंत राम चौबे अनन्त (जबलपुर),डॉ सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर) चंद्रकला भरतीया (नागपुर),कुमारी अदीक्षा वासवानी (बलरामपुर छत्तीसगढ़),अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी (प्रयागराज),डॉ मीना कुमारी परिहार (पटना),रामशरण सेठ छटहां (मिर्जापुर),ईश्वर चंद्र जायसवाल( संत कबीर नगर),पुष्पा निर्मल (बिहार), डॉ.कवि कुमार निर्मल(बेतिया),अमर नाथ सोनी अमर , रामकुमार पटेल सोनादुला व बृज किशोरी त्रिपाठी(गोरखपुर) रहे।
        कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संचालन कर रही सविता राज (मुजफ्फरपुर) ने भी  काव्यपाठ किया,इन सब प्रतिभागियों की रचनाओं ने सामयिक परिवेश के जम्मू कश्मीर पटल को  ऊंचाई प्रदान की,सारे प्रतिभागियों की रचनाएं एक से बढ़ के एक थी ।
       कार्यक्रम का समापन डॉ. सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर) के आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.