टेट शिक्षक संघ की बैठक में पारा 78 एवं राज्य कर्मी की मांग की गई
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)। बारुण प्रखंड स्थित सरस्वती ज्ञान एकेडमी के प्रांगण में टेट शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई बारूण की अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता वरीय शिक्षक आशुतोष कुमार ने किया जबकि संचालन संयोजक मनोज कुमार सिंह ने किया। सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श किया एवं टेट शिक्षकों के मांग को व्यापक स्तर पर उठाने की बात कही। शिक्षकों ने यह भी कहा कि पारा 78 को सख्ती से लागू किया जाए। शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए एवं टेट शिक्षकों का अलग संवर्ग का गठन किया जाए। साथ ही साथ पूर्ण वेतनमान एवं पुरानी पेंशन योजना को भी लागू करने की बात कही गई। टेट शिक्षक संघ का संकुल स्तर पर गठन एवं सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया गया।
आज के महत्वपूर्ण बैठक में भानुदय कुमार ,नवीन कुमार,सुरभि कुमारी, बलराम सिंह ,चंद्रशेखर कुमार ,कलेश कुमार, सिंह,नरोत्तम भास्कर, सत्येंद्र कुमार,अशोक आलोक,राजन कुमार, दिल किशोर कुमार, अंबुज, कुंदन कुमार,
आलोक कुमार, पंकज कुमार,पीयूष कुमार पांडेय,अरुण कुमार, संजय कुमार व सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।