Type Here to Get Search Results !

सांस्कृतिक पटल के अकेला न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है .आप (संदेश भेंजे )में सांस्कृतिक गतिविधिओं को लिख सकते हैं

शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा_a n

शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा
 सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ के राज्य समिति के आह्वान पर आज राज्य अध्यक्ष विजय कांत झा, जिला अध्यक्ष छठु सिंह,औरंगाबाद के संयोजक इंदल कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार सिंह -अध्यक्ष,बिनोद कुमार राय-सचिव, विनोद उपाध्याय- महासचिव पश्चिम चंपारण सह राज्य मीडिया प्रभारी की अगुआई में एक शिष्टमंडल अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग एवं निदेशक-प्राथमिक शिक्षा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों से सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति निराकरण से संबंधित ज्ञापन देते हुए वार्ता के क्रम में सेवाकालीन प्रशिक्षित कनीय शिक्षकों से सेवा पूर्व प्रशिक्षित वरीय शिक्षकों को 2015 से ही कम वेतन मिलने का मामला पुरजोर तरीके से उठाते हुए वेतन विसंगति निराकरण करने का आग्रह किया।
         शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वरीय शिक्षकों के वेतन विसंगति का मामला पूरी तरह से विभाग के संज्ञान में आ चुका है तथा शीघ्र ही इसका निराकरण करते हुए निर्देश प्रत्येक जिला के डीईओ और डीपीओ स्थापना को दे दिया जाएगा।
         सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ ने वार्ता को पूरी तरह से सफल बताते हुए शिक्षा विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के सम्मान,समन्वय, सहयोग एवम् अटूट एकता की जीत है।
       प्रमोद कुमार झा,राम सुभाग चौधरी,आदित्य कुमार यादव,प्रेम शंकर प्रसाद,तारकेश्वर मंडल,
नागेंद्र ठाकुर,सुनील कुमार,राजेश कुमार झा आदि शिक्षकों ने आज की वार्ता को पूर्णतः सफल बताया तथा इसे सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों की ऐतिहासिक जीत बताया।
        शिक्षकों ने उम्मीद जाहिर किया कि अब शीघ्र ही वेतन विसंगति निराकरण की समस्या का अंत होगा तथा अमित कुमार पूर्व उप निदेशक सह सदस्य वेतन संरचना निर्माण समिति 2015, शिक्षा विभाग तथा वर्तमान डीईओ,पटना का वेतन निर्धारण में की गई पूर्व की गलती को जायज ठहराने के कुत्सित प्रयास को अब सफलता नही मिलेगी क्योंकि शिक्षा विभाग में इनके कर्मों का सेवा पूर्व नियोजित शिक्षकों द्वारा भंडाभोड कर दिया गया है।
        -----0---
       

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.