Type Here to Get Search Results !

सांस्कृतिक पटल के अकेला न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है .आप (संदेश भेंजे )में सांस्कृतिक गतिविधिओं को लिख सकते हैं

अमझर विद्यालय में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित_a n

हमारे बच्चे किसी से कम नहीं हैं:श्रीराम
विद्यालय में बिदाई समारोह 
मयूरहंड:१३ जुलाई२२:
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत स्थित अमझर विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं की भाव भीनी बिदाई की गई। प्रधानाध्यापक श्रीराम राय ने उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है।हमारे बच्चे किसी से कम नहीं हैं।इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने भोज्य पदार्थों के स्टाल भी लगाए , जिसमें गुपचुप और झाल मुड़ी के स्टाल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिली।
मौके पर उपस्थित सीआरपी श्री नवनीत सिंह ने कहा कि बच्चों का यह आजोजन अत्यंत ही आकर्षक है। इससे बच्चे भविष्य में स्वावलंबी बनेंगे ही। जहां कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री पशुपति कुमार सिंह ने किया वहीं शिक्षिका बेबी कुमारी ने व्यवस्था  में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत पर दर्शक घंटो झूमते रहे। हर हर महादेव प्रस्तुति को बहुत सराहा गया। सुजल कुमार, स्नेहा, रवि,निहारिका,साहिल,श्यामभवी, आयुष,मिष्ठी, राखी,अरुण आदि बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग  लिया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.