ग्राम पंचायत जम्होर में लोहिया स्वच्छता के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया
औरंगाबाद, 12अप्रैल। सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में भारत सरकार का जन कल्याणकारी कार्यक्रम लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत विशेष जागरूकता एवं मॉनिटरिंग का कार्यक्रम चलाया गया। औरंगाबाद जिले के उप विकास आयुक्त सह पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया अलावती देवी ने पंचायती राज पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।औरंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन शर्मा,जिला लोहिया स्वच्छता प्रसार पदाधिकारी राकेश रोशन, जम्होर पंचायत के पंचायत सचिव प्रेम कुमार ने इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता निभाई।वहाँ पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्वच्छता अभियान को उत्कृष्टता प्रदान करने में विशेष सहायता मिलती है। कार्यालय सहायक विमल कुमार, इंदिरा आवास सहायक रोशन कुमार एवं राहुल कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए इसे जनहित में उपयोगी बताया एवं इस कार्यक्रम की सफलता के बाद पूरे पंचायत में निर्मल ग्राम की संकल्पना कोसाकार
करने में सहायक बताया
। ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण जनता एवं अन्य लोगों ने भी हर्ष जताते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है और इसके होने से हमारा ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के मानक पर भी खरा उतरेगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम आमजन के लिए सुलभ है एवं पूरे पंचायत में इसे युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। समाजसेवी सुजीत कुमार सिंह, विनोद कुमार गुड्डू, राणा सुनील सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक नंद जी यादव सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।