Type Here to Get Search Results !

सांस्कृतिक पटल के अकेला न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है .आप (संदेश भेंजे )में सांस्कृतिक गतिविधिओं को लिख सकते हैं

महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन_an

महाशिवरात्रि के अवसर पर 
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 

औरंगाबाद,25 फरवरी। साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुन्ज" द्वारा आगामी एक मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वरीय शिक्षक सह कवि श्रीराम राय के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
    उपरोक्त जानकारी देते हुए साहित्यकुन्ज के प्रधान महासचिव एवं वरीय रचनाकार अरविन्द अकेला ने बताया कि साहित्यकुंज के व्हाट्सअप पटल पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम का उद्घाटन हिन्दी दैनिक "दस्तक प्रभात "के प्रधान संपादक प्रभात वर्मा करेंगे जबकि अध्यक्षता हिन्दी दैनिक "चौथी वाणी"के प्रधान संपादक रूपेश कुमार सिंह करेंगे। पलामु जिला के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनन्द शांडिल्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत वरीय कवियित्री सुषमा सिंह की सरस्वती वंदना से की जायेगी।
     उपरोक्त कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि,गीतकार,गजलकार एवं कवियित्री भाग लेंगे। 
        ----0---
      

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.